नर्मदा पूजन कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने फूंका चुनावी बिगुल, पार्टी का जताया आभार

BJP-state-president-rakesh-singh-express-gratitude-for-ticket

जबलपुर।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को पार्टी हाई कमान ने एक बार फिर जबलपुर संसदीय सीट से टिकिट दी है। जिसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने नर्मदा पूजन करके चुनावी बिगुल फूंका है।जबलपुर में माँ नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर पूजा अर्चन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि, ‘मैं शुक्र गुजार है पार्टी का जिसने मुझ पर फिर से भरोसा जताते हुए जबलपुर से लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है।’

उन्होंंने कहा कि मैं आभारी हूँ जबलपुर की जनता का। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह का वातावरण पूरे देश मे है पूरा देश चाह रहा है कि केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार आए नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने।क्योकि बीते पाँच साल में जितने विकास के काम हुए है वो कांग्रेस की 55 साल की सरकार में नही हुए है।वही जबलपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर एक बार फिर विवेक तंखा का नाम आने की जताई जा रही संभवना पर राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस से कोई भी उम्मीदवार हो उससे फर्क नही पड़ता है।इधर राहुल गांधी के गरीबो को 72 हजार रु सालाना दिए जाने वाले ट्रंप कार्ड को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने घोषणा कर वोट बटोरे थे उसी तरह से अब लोकसभा चुनाव मे भी लोगो को बरगलाने का काम कर रहे हिया।भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने पर राकेश सिंह ने कहा कि उन्हें कोई मजबूत उम्मीदवार नही मानता है कांग्रेस दिग्विजयसिंह को अपने लिए चुनौती मानती है इसलिए योजनापूर्वक कमलनाथ ने उनका नाम भोपाल लोकसभा सीट के लिए रखा है क्योंकि भोपाल से दिग्विजयसिंह चुनाँव हार रहे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News