Thu, Dec 25, 2025

ऑटो चालक के अंधे कत्ल का खुलासा, महिला ने नाबालिग को 35 हजार में दी थी सुपारी

Written by:Mp Breaking News
Published:
ऑटो चालक के अंधे कत्ल का खुलासा, महिला ने नाबालिग को 35 हजार में दी थी सुपारी

जबलपुर| लार्डगंज थाना पुलिस ने ऑटो चालक अवध नरेश तिवारी की हुई अंधी हत्या का आज खुलासा कर दिया है।हत्या की मुख्य आरोपी मृतक की पहचान वाली महिला थी जिसने 35 हजार रु की सुपारी देकर अवध नरेश की 17 साल के नाबालिक से हत्या करवाई थी। लार्डगंज थाना पुलिस ने महिला गीता चक्रवर्ती सहित नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सुपारी में दिए 35 हजार रु में से 31 हजार रु भी नाबालिक से बरामद कर लिए है।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी शारदा चौक निवासी महिला गीता चक्रवर्ती अपने घर से अवैध शराब बेचा करती थी और शिवा भी करीब 10 साल से उसके पास शराब पीने आया करता था।इस दौरान दोनों के प्रेम संबंध भी बन गए।दोनो के प्रेम संबंध के विषय मे जब गीता के घर वालो को पता चला तो उन्होंने शिवा के घर आने जाने पर आपत्ति भी जताई।गीता ने भी कई बार शिवा को घर आने के लिए मना किया पर मृतक नही माना व हमेशा शराब पीकर घर के बाहर आकर खडा हो जाता तथा गालीगलौज करते हुये अपने साथ चलने को कहता था।गीता  शिवा से बहुत परेशान हो गयी थी लिहाज़ा परेशान उसने शिवा को मरवाने की ठान ली। 17 वर्षिय नाबालिक आरोपी जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का था उसे गीता ने 35 हजार रु की सुपारी दी।घटना वाले दिन आरोपी नाबालिक अवध नरेश उर्फ शिवा तिवारी का ऑटो कुछ सामान ले जाने के बहाने भूलन इलाके में ले गया और वहाँ चाकूओं से शिवा को घायल कर यह समझा कि उसकी मौत हो गई और वापस अपने घर आ गया।आज इस अंधे हत्याकांड का लार्डगंज थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी गीता चक्रवर्ती सहित नाबालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।