जबलपुर में रोड निर्माण के दौरान मिला जमीन में बम, जांच में जुटी पुलिस

बम काफी पुराना लग रहा है लेकिन जिस डिब्बे में यह रखा था वह हाल फिलहाल का है, फिलहाल पुलिस इस पूरी घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।

Amit Sengar
Published on -

Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ पाटन तहसील के वार्ड नंबर 1 में रोड निर्माण के द्वारा उस समय हड़कंप मच गया जब खुदाई के दौरान शक्तिशाली बम मिला। बम देखते ही मजदूरों ने भी काम को बंद कर दिया।

इधर घटना की जानकारी तुरंत ही स्थानीय ग्रामीणों ने पाटन थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक स्टील के डिब्बे में बम रखा हुआ था। बम में लिखा था शक्तिशाली बम 900 वाट। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाटन नगर परिषद वार्ड नंबर एक पर रोड निर्माण का काम करवा रही थी आज दोपहर जब मजदूर काम कर रहे थे इस दौरान जैसे ही खुदाई की गई तब जमीन पर एक डिब्बे के अंदर बम मिला।

बम में लिखा था शक्तिशाली बम

घटना की जानकारी मिलने के बाद जबलपुर से बम स्क्वायड की एक टीम पाटन के लिए रवाना की गई है। जो कि यह जानकारी जुटाएगी की इस बम में कुछ हकीकत है या फिर किसी की शरारत।

जांच में जुटी पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बम काफी पुराना लग रहा है लेकिन जिस डिब्बे में यह रखा था वह हाल फिलहाल का है, फिलहाल पुलिस इस पूरी घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News