Jabalpur News : जबलपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। बेख़ौफ़ बदमाशों ने घमापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की बीच सड़क पर चाकू मारकर निर्ममता से हत्या कर दी। वही बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि घमापुर नीवासी नवीन शर्मा बप्पा स्वीट्स के पास से जा रहा था। पास में ही बैठे कुछ बदमाश शराबखोरी कर रहे थे। किसी बात को लेकर विवाद करते हुए बदमाशों ने नवीन पर चाकुओं से हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।
बीच सड़क पर Murder से सनसनी
एक तरफ जहाँ देर रात तक लोग दुर्गा प्रतिमाओं को देखने के लिए सड़कों पर घूम रहे थे। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के द्वारा जगह जगह बल लगाया गया था, उसके बावजूद बीच सड़क में युवक की हत्या होना नागरिको को दहशत में डाल रहा है।
आरोपियों की तलाश कर रही Police
सूचना पर मौके पर पहुंची घमापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि नवीन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। किन कारणों से उसकी हत्या की गई उन्हें जानकारी नहीं है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट