कार ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

Published on -
Accident

Jabalpur-Road Accident : जबलपुर में रफ्तार का कहर जारी है भेड़ाघाट के सिहोदा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। घटना में पति की जहां मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पत्नी की हालत गंभीर है, जिसे कि इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है जिसे की भेड़ाघाट थाना पुलिस तलाश कर रही है।

दम्पत्ति का तीन माह का बेटा है 
भेड़ाघाट थाना प्रभारी ने बताया उखरी चौक निवासी सिद्धांत तिवारी अपनी पत्नी निशा तिवारी को बाइक में लेक रभेड़ाघाट के सिहोदा गांव किसी काम से आए थे। लौटते समय जैसे ही सिद्धांत तिवारी सिहोदा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मारी, कार की टक्कर लगते ही सिद्धांत तिवारी और उनकी पत्नी निशा सड़क पर गिर गए। स्थानीय ग्रामीणों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गए। आनन-फानन में ग्रामीण सिद्धांत और निशा को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सिद्धांत को मृत घोषित कर दिया वही उनकी पत्नी निशा की हालत भी नाजुक बनी हुई है। बता दें कि सिद्धांत और निशा का 3 माह का एक बेटा है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News