पंजाब से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के खिलाफ एमपी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जबलपुर।  जबलपुर की मदनमहल थाना पुलिस ने पंजाब से कांग्रेस विधायक के खिलाफ रकम दूगनी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।विधायक का नाम प्रीतम सिंह बताया जा रहा है।कांग्रेस विधायक पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने साथी राकेश शर्मा और कमल शर्मा के साथ मिलकर 8 अगस्त 2008 को जबलपुर एमएलबी  रोड पर माँ शक्ति काम्प्लेक्स में जेसीए मार्किटिंग के नाम से एक फर्म को संचालित किया गया था।इस फर्म में 6 माह में रकम दुगनी करने का लालच देकर कई लोगो से रकम ली गई और फिर 30 अगस्त 2008 को अचानक फर्म को बंद कर सभी लोग रफूचक्कर हो गए। फर्म में निवेशकों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत क्राइम ब्रांच में की थी और आज 12 साल बाद क्राइम ब्रांच की जांच में कांग्रेस विधायक और उनके दो साथी को दोषी पाया गया। आरोपीयो ने निवेशकों से करीब 98 लाख 37 हजार रु की रकम लेकर फरार हो गए थे।क्राइम ब्रांच की जाँच रिपोर्ट के आधार पर मदनमहल थाना पुलिस ने कांग्रेस के वर्तमान विधायक प्रीतम सिंह उनके एजेंट राकेश शर्मा-कमल शर्मा के खिलाफ धारा 420,406,409,34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई हैं। हम आपको बता दे कि प्रीतम सिंह वर्तमान में पंजाब के भूचो निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News