जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर महिला रेल डाक्टर से छेड़छाड़ के मामले के बाद अब अधिकारियों ने सुध ली है और छेड़छाड़ करने के आरोप में रेल कर्मचारी को अवकाश पर भेज दिया गया है। कमर्शियल विभाग ने मामले की जांच करने विभाग के एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। दरअसल पीड़ित महिला डाक्टर की शिकायत मिलने के बाद विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में उसने मामले की जांच शुरू की। जांच प्रभावित न हो, इसके लिए सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने आरोपित रेल कर्मचारी को ड्यूटी से अवकाश पर भेज दिया।
Raisen News: गुमशुदा हुए बीजेपी विधायक! रिपोर्ट दर्ज करने सौंपा गया ज्ञापन
गौरतलब है कि आठ अक्टूबर को रेलवे स्टेशन पर यात्री का इलाज करने पहुंची महिला रेल डाक्टर के साथ एक रेल कर्मचारी ने अभद्रता कर छेड़छाड़ की। महिला का आरोप है कि उसने, उसका हाथ पकड़ा, जिसको लेकर मौके पर जमकर बहस भी हुई। हालांकि पीड़ित महिला ने इस मामले की लिखित शिकायत अस्पताल प्रबंधन को दी थी, लेकिन कमर्शियल विभाग के पास शिकायत न आने की वजह से जांच नहीं हो सकी। अब शिकायत मिलने के बाद विभाग एक्शन में आ गया है। इस घटना के बाद तीन महिला डॉक्टर्स ने भी इस्तीफा दे दिया था।