लेडी एल्गिन अस्पताल में बिल्ली का खौफ़, दो नवजात बच्चियों पर हमला

जबलपुर, संदीप कुमार। संभाग के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्पताल में अब प्रसूता और उनके नवजात बच्चे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इन दिनों लेडी एल्गिन अस्पताल में एक बिल्ली का आतंक है। आतंक इतना कि अभी तक इस खूंखार बिल्ली ने दो नवजात बच्चों को पंजा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन अब बिल्ली को पकड़ने के लिए नगर निगम और वन विभाग से मदद मांग रहा है।

बिल्ली के हमले से खौफ़ में परिजन
महिलाओं के प्रसव और नवजात बच्चों की देखरेख को लेकर संभाग का सबसे बड़ा लेडी एल्गिन अस्पताल में अब सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है। बिल्ली का इस तरह से मासूम पर हमला करने को लेकर भर्ती मरीज और उनके परिजन खौफ़ में है। परिजनों का कहना है कि लेडी एल्गिन अस्पताल की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है, यही वजह है कि अब यहां पर इलाज करवाने से डर लग रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।