जबलपुर में दिखी दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली, एक आंख नीली तो दूसरी पीली, वीडियो वायरल
जबलपुर में इन दिनों एक आंख पीली तो दूसरी नीली बिल्ली, लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग दूर-दूर से इस बिल्ली को देखने आ रहे हैं।
Jabalpur News : जबलपुर में इन दिनों एक बिल्ली लोगों के लिए बहुत चर्चा का विषय बनी हुई है। बिल्ली तो आपने बहुत सी देखी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बिल्ली की तस्वीर दिखाते हैं जिसकी एक आंख पीली तो दूसरी नीली है। जबलपुर के रामपुर में रहने वाले तुलाराम की यह बिल्ली है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। बताया जा रहा है जो बिल्ली तुलाराम के पास है। वह थाईलेंड में पाई जाती है।
यह बिल्ली जबलपुर कैसे आ गई, वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट इसकी जांच करने में जुटे हुए है। रामपुर में रहने वाले तुलाराम ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके एक दोस्त ने उन्हें यह बिल्ली लाकर दी थी, उस समय उसकी आंखों पर ध्यान नही दिया गया पर बाद मे जब देखा तो उसकी एक आंख नीली थी जबकि दूसरी पीली। तुलाराम के घर में सफेद बिल्ली है और उसकी आंखें अलग-अलग रंग की है यह खबर जो भी सुनता तो वह उसे देखने चले आता है।
संबंधित खबरें -
बिल्ली का नाम रखा कैटरीना
बिल्ली की राईट आंख नीली है जबकि बायीं आंख पीली हैं, यह बिल्ली सामान्य बिल्ली के बराबर ही है। तुलाराम नें इसकी आंखों को देखकर इसका नाम कैटरीना रखा है। बिल्ली के चार बच्चें है जिसमें से दो भूरे है जबकि दो सफेद, हालांकि बच्चों की अभी आंखें नही खुली है जिसे देखने के बाद ही कहा जाएगा कि बच्चों की आंखें भी मां पर गई है या नही। स्थानीय लोग बताते है कि भारत में बहुत ही कम इस तरह की बिल्ली पाई जाती है। दो साल पहले इसी तरह की बिल्ली बैतूल में दिखी थी।
यह बिल्ली बहुत ही होशियार और चंचल होती है। इसकी भारतीय मुद्रा में कीमत छह से सात लाख रुपए है। ब्रिटिश काल में अंग्रेज राजा इसे पालते थे और हमेशा अपने साथ रखते थे। खाओ मेनी कैट प्रजाति की बिल्ली का भोजन भी आम बिल्लियों से हटकर है। हमारे यहां कि बिल्ली सामान्य भोजन करती है पर यह बिल्ली पौष्टिक युक्त खाना पसंद करती है। तुलाराम इस बिल्ली के लिए चार सौ रुपए किलो वाला फूड खिलाते हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट