जबलपुर में CBI ने पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय पर की छापामार कार्रवाई, कर्मचारियों से हुई पूछताछ

सीबीआई की टीम ने पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के मुख्यालय पर छापामार कार्रवाई करते हुए इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा की जांच की। फिलहाल, सीबीआई और रेलवे की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जब दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के मुख्यालय पर छापामार कार्रवाई करते हुए इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा की जांच की। इससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई।

बता दें कि सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने रेलवे मुख्यालय में देर रात तक छानबीन की। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए।

देर रात तक बंद कमरे में अधिकारियों से की गई पूछताछ

जांच के दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। मुख्य सामग्री प्रबंधक अशोक कुमार और स्टेनो शैलेंद्र कुमार से देर रात तक बंद कमरे में पूछताछ की गई। इसके अलावा, शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी एक-एक कर अलग-अलग पूछताछ की गई। कार्रवाई के वक्त बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। शाम में कार्यालय बंद हो जाने के बावजूद जांच चलती रही।

दस्तावेज किए गए जब्त

मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई को हाल ही में इटारसी में पकड़े गए हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा की गिरफ्तारी और भंडार शाखा में क्रय प्रक्रिया में अनियमितता मामले से भी इसे जोड़ा जा रहा है। बता दें कि हेल्थ इंसपेक्टर को रेलवे स्टेशन में सफाई व्यवस्था के एक पेट्री कांट्रेक्टर का बिल पास करने के बदले 75 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था। फिलहाल, सीबीआई और रेलवे की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही दस्तावेजों की जांच की गई है।

संदीप कुमार, जबलपुर


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News