सीसीटीवी कैमरे सुलझा रहे अपराधों की गुत्थी, पुलिस कंट्रोल रूम से होती है 24 घंटे निगरानी

जबलपुर, संदीप कुमार| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में लगातार बढ़ते अपराधों को काबू करने के लिए महानगर की पुलिस (Police) शहर के चौराहों पर लगे CCTV पर काफी हद तक निर्भर है| यही वजह कि अब महानगरों में जिन अपराधों का खुलासा होता है| उसमें चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका होती है| जबलपुर की बात करें तो यहां पर मध्यप्रदेश पुलिस ने शहर के हर चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे का जाल बुन दिया है| जिसके चलते अब अपराधियों के लिए अपराध करना इतना आसान नहीं रह गया है।

जबलपुर के चौराहों में 609 कैमरे
अपराधों के खुलासे में सबसे अहम भूमिका रहती है चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों की. यही वजह है कि जिले में पुलिस ने शहर के करीब 125 चौराहों-तिराहों पर 609 कैमरे लगाए हुए हैं, यह कैमरे शहर के हर छोटे-बड़े चौराहों पर लगे हुए हैं. इन कैमरों के जरिए 50 फीसदी से ज्यादा अपराधों का खुलासा तत्काल हो जाता है. इनमें चेन स्नेचिंग, लूट, हिट एंड रन, जैसे अपराधों के लिए CCTV कैमरे बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News