केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने महाराष्ट्र-हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा
जबलपुर। वीर सावरकर ने समाज को दिशा देने का काम किया,उन्हें भारत रत्न का सम्मान देने से बड़ी बात कोई नही हो सकती,क्योंकि हमने कांग्रेस के लोगों को भी सम्मान दिया है,ये कहना है केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का।अपने गृह जिले मंडला जाने के लिए जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने का समर्थन करते हुए कहा कि वीर सावरकर ने देश और समाज को दिशा देने का काम किया,उन्हें भारत रत्न का समान देना इससे बड़ी बात कोई नही हो सकती है क्योंकि देश के लिए समाज मे किये हुए जिन कामो को समाज स्वीकार्य करता है,विचारों से संबंध नही होना चाहिए कर्म के आधार पर सम्मान देना चाहिए,इतना ही नही फग्गन सिंह कुलस्ते ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने का विरोध कर रही कांग्रेस को जबाव देते हुए कहा कि हमने कांग्रेस के लोगों को भी सम्मान देने का काम किया है,और वह सम्मान उनके काम के आधार पर दिए गए है,चाहे बात कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हो या फिर गैर राजनीतिक शख्सियत अब्दुल कलाम की…ये दोनों हस्तियां भाजपा से जुड़ी नही थी…बावजूद उसके सरकार ने उनके काम के आधार पर उन्हें भारत रत्न दिया है।इसके अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते ने हाल में हुए महाराष्ट्र और हरियाणा विधान सभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा करते हुए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कहा कि मैं ये नही कह सकता कि दोनों राज्यो में कितनी सीटें भाजपा को मिलेगी…क्योंकि मैं ज्योतिषी नही हूँ..लेकिन ये दावे से कह सकता हूं कि दोनों राज्यो में बीजेपी सरकार बनाएगी…इसके साथ फग्गन सिंह ने कांग्रेस के गिरते जनाधार पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये कांग्रेस की राजनैतिक समस्या और लीडरशिप का मामला है,लंबे समय तक सत्ता में काम करने के बाद कांग्रेस सही दिशा और निर्णय नही ले पाती है..क्योंकि जनता चाहती है उसके बारे में सोचने वाला नेता हो,पार्टी हो,और यही कारण है कि कांग्रेस का जनधार गिर रहा है,और भाजपा जनता के लिए काम कर रही है,इसलिए उसका जनाधार बढ़ रहा है।