मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई 7 न्यायाधीशों को शपथ, सभी ने पदभार किया ग्रहण

MP High Court

Madhya Pradesh High Court: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सोमवार 6 नवंबर को सात नए न्यायाधीशों ने पदभार ग्रहण किया। इन न्यायाधीशों को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने सीजे कोर्ट में शपथ दिलाई। इन नवनियुक्त न्यायाधीशों में दो अधिवक्ता और पांच न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।

हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई 41

ये सातों नवनियुक्त न्यायाधीश विनय सराफ, विवेक जैन, प्रमोद कुमार अग्रवाल, राजेंद्र कुमार वाणी, गजेंद्र सिंह, देवनारायण मिश्र और बिनोद कुमार द्विवेदी हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में कुल 53 न्यायाधीशों की संख्या स्वीकृत है। लेकिन अभी तक 34 न्यायाधीश थे। वहीं सात न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। फिलहाल अभी 12 न्यायाधीशों के पद खाली हैं। आपको बता दें 17 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने इन न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी। इसी के बाद राष्ट्रपति की तरफ से इस सिफारिश मुहर लगाई गई। राष्ट्रपति के मुहर लगते ही केंद्रीय कानून विभाग की तरफ से नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई थी।

बीते दिनों भी तीन न्यायाधीशों की हुई थी नियुक्ति

1 नवंबर को भी तीन न्यायाधीशों की नियुक्तियां हुई थी। जिसमें न्यायाधीश राजमोहन सिंह, न्यायाधीश राजेंद्र कुमार चतुर्थ और न्यायाधीश दुपल्ला वेंकट रमना शामिल थे। ये तीनों न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा, इलाहाबाद और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से ट्रांसफर होकर आए थे।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News