Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

हाथी की मौत का मामला, नागरिक उपभोक्ता मंच ने वन विभाग को भेजा लीगल नोटिस

जबलपुर, संदीप कुमार| जबलपुर (Jabalpur) में बीते दिनों बरगी के मोहस गांव में हुई करंट से एक हाथी की मौत (Elephant Death) के मामले में अब समाजिक संगठन आगे आने लगे है। जबलपुर में नागरिक उपभोक्ता मंच ने मध्यप्रदेश के वन विभाग (Forest Department) के प्रमुख सचिव को लीगल नोटिस दिया है…

हाथी की मौत के लिए वन विभाग है जिम्मेदार
नागरिक उपभोक्ता मंच ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि एनजीटी के आदेश के मद्देनज़र, हाथी की मौत के लिए जिम्मेदार अफसरों से पर्यावरण मुआवज़ा वसूला जाए साथ ही लीगल नोटिस में प्रदेश के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के आस पास घूम रहे 40 जंगली हाथियों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है…

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News