जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के गोरा बाजार थाना के बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से दिनदहाड़े 6 लाख लूटने वाले आरोपियों का पुलिस को अहम सुराग लगा हैं, आरोपियों ने एटीएम से ना सिर्फ लाखो रु लूटे थे बल्कि एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी, पुलिस को जानकारी लगी है दोनों ही लुटेरे कोलकाता के रहने वाले हैं लिहाजा जबलपुर पुलिस की दो टीम पश्चिम बंगाल और बिहार रवाना हुई है।
यह भी पढ़ें…शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया योगा टिप्स, जिसे फॉलो कर आप भी पा सकते हैं “periods cramps” से छुटकारा
अभी तक कि जाँच में पुलिस ने पाया है कि लाखों रुपए की लूट कर हत्या करने वाले दोनों ही आरोपी कई दिनों तक एटीएम के आसपास रेकी कर रहे थे आरोपियों ने यह तक जान लिया था कि कैश लेकर वैन एटीएम में कब और कितने बजे आती है, उन्होंने यह भी पता कर लिया था कि कितने सुरक्षाकर्मी एटीएम कैश वेन के साथ रहते हैं, पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों ही आरोपी छात्र बनकर बिलहरी में किराए के मकान में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें… शराब बंदी के पक्ष में शिवराज सरकार के ये मंत्री, जनता और समाज से की अपील
पुलिस ने जानकारी जुटाई है कि दोनों ही लुटेरों ने एटीएम को लूट करने से पहले रेकी की थी इस दौरान वह बिलहरी स्थित क्षेत्र में रिटायर्ड जेल अधीक्षक दबे के घर पर किराए से रह रहे थे, लूट करने के बाद दोनों ही आरोपी जंगल में जाकर छुप गए थे और फिर अगले दिन किराए के मकान में पहुंचे और फिर वहां से हुलिया बदलकर जबलपुर कटनी बाईपास होते हुए भाग गए,जानकारी मुताबिक जबलपुर पुलिस को लुटेरों की दोनों तस्वीर मिल चुकी है इसके अलावा पुलिस को कई अहम सुराग भी लुटेरों को लेकर मिले हैं, जबलपुर पुलिस की 2 टीम पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए रवाना हुई है माना जा रहा है कि बहुत जल्दी जबलपुर पुलिस लूट और हत्या कांड का खुलासा कर देगी।
आरोपी
आरोपी