Jabalpur News : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने 2400 करोड़ से अधिक की नौ परियोजनाओं को शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद थे। उन्होंने मंच से आज एक ऐसी बात ख दी कि वहां मौजूद कांग्रेस विधायक हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
सीएम मरकाम से बोले – कहां आप दूसरी पटरी पर हो, हमारे साथ आओ
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव जब मंच से सभी नेताओं और मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान सीएम ने मंच से कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम का नाम लेकर भाजपा में आने का निमंत्रण तक दे डाला। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओंकार सिंह यादव को देखते हुए कहा कि, कहां है डिंडोरी के विधायक मरकाम जी, कहां आप दूसरी पटरी पर हो, हमारे साथ आओ।
हाथ जोड़ खड़े हो गए कांग्रेस विधायक मरकाम
मुख्यमंत्री मोहन यादव की बात सुनकर ओंकार सिंह मरकाम अपने स्थान से खड़े हुए और हाथ जोड़ लिए। मुख्यमंत्री की इस बात को लेकर बाद में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी यहां-वहां की बात करने से अच्छा है कि वह प्रदेश का विकास करें और वहां पर अपना दिमाग लगायें। बहरहाल मुख्यमंत्री का मंच से इस तरह से कांग्रेस विधायक से बोलने को लेकर अब प्रदेश में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट