जबलपुर-CM ने मध्यप्रदेश की पहली वर्चुअल रिएलिटी लैब का किया उद्घाटन
इस लैब में अत्याधुनिक वर्चुअल रिएलिटी तकनीक के ज़रिए बच्चों को विज्ञान सहित कई विषयों की प्रैक्टिकल पढ़ाई करवाई जा सकेगी। जबलपुर के 3 युवाओं के स्टार्टअप स्पार्क वीआर ने इस लैब को तैयार किया है।
Jabalpur First Virtual Reality lab Inaugurated : जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान शहर के शासकीय मॉडल स्कूल पहुंचे। सीएम ने यहां मध्यप्रदेश की पहली वर्चुअल रिएलिटी लैब का उद्घाटन किया। इस लैब में अत्याधुनिक वर्चुअल रिएलिटी तकनीक के ज़रिए बच्चों को विज्ञान सहित कई विषयों की प्रैक्टिकल पढ़ाई करवाई जा सकेगी। जबलपुर के 3 युवाओं के स्टार्टअप स्पार्क वीआर ने इस लैब को तैयार किया है।
सीएम शिवराज ने भी आंखों में वीआर डिवाईज़ लगाकर डिजीटल एजुकेशन को परखा
संबंधित खबरें -
लैब का उद्घाटन करने करने के बाद सीएम शिवराज ने भी आंखों में वीआर डिवाईज़ लगाकर डिजीटल एजुकेशन को परखा, सीएम ने कहा कि ये बच्चों को पढ़ाने का अत्याधुनिक तरीका है और प्रदेश के बाकी स्कूलों में भी वीआर लैब बनवाने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इधर मॉडल स्कूल पहुंचे सीएम शिवराज ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन भी किया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत यहां विशेष भोज का आयोजन किया गया था। यहां सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नि साधना सिंह ने भी बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठकर भोजन किया। बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रांझी पहुंचे जहां पर उन्होंने वृक्षारोपण किया। इसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो गए।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट