जबलपुर पहुंचे सीएम शिवराज और मंत्री गोपाल भार्गव, कोरोना कमांड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

cm shivraj

जबलपुर, संदीप कुमार। वैक्सीनेशन महा अभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan 2 ) के तहत आज हुए कार्यक्रम में सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) और जबलपुर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) जबलपुर (Jabalpur) पहुँचे। जहाँ कोरोना वैक्सीन महा अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव कोरोना ने वैक्सीन सेंटर और कोरोना कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव ने प्रदेश की जनता से वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की अपील भी की।

दो माह पहले तक प्रदेश की स्थिति थी भयावह
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और जबलपुर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि बीते 2 माह तक प्रदेश की कोरोना (corona) को लेकर स्थिति ठीक नहीं थी। समूचे प्रदेश में अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत मची हुई थी, मरीजों को अस्पतालों में बैंड्स नहीं मिल रहे थे। जिसके बाद सरकार ने लगातार दवा, वेंटिलेटर और बेड्स की व्यवस्था की गई। जिसके बाद अब कोरोना काफी हद तक ना सिर्फ कम हुआ है बल्कि इस महामारी पर नियंत्रण भी पा लिया गया है। मंत्री गोपाल भार्गव ने सभी से अपील की है कि वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं क्योंकि अगर तीसरी लहर आती है तो यही वैक्सीन आपके जीवन के लिए अमृत समान होगी,साथ ही गोपाल भार्गव ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि टीकाकरण में मध्य प्रदेश को नंबर 1 बनाना है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur