Jabalpur News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने नवीन महाधिवक्ता कार्यालय भवन ‘नव सृजन’ का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर न्यायाधिपति जे.के. माहेश्वरी जी, रवि मलिमठ, राजेंद्र मेनन एवं महाधिवक्ता प्रशांत सिंह सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी जबलपुर में महाअधिवक्ता कार्यालय का भूमिपूजन करते हुए ..https://t.co/qgbhlnkz8a
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 9, 2023
संवाद कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
जहां से मुख्यमंत्री सीधे मानस भवन पहुंचेगे, जहां वो जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। इस दौरान उनसे कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज जबलपुर में नवीन महाधिवक्ता कार्यालय भवन 'नव सृजन' का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर माननीय न्यायाधिपति श्री जे.के. माहेश्वरी जी, श्री रवि मलिमठ जी, श्री राजेंद्र मेनन जी एवं महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह जी सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/sOIyNUdEJH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 9, 2023
पुलिस का कड़ा पहरा
वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंध व्यवस्था की हैं। सड़कों की साफ-सफाई से लेकर आयोजन स्थलों तक सड़क के गड्ढे भर दिए गए हैं। पुलिस सुबह से ही तैनात है और चौराहों पर स्टापर लगा दिए गए हैं। हाईकोर्ट के पास अंबेडकर चौक और कचहरी वाले बाबा की दरगाह वाले मार्ग से हाईकोर्ट चौक का मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। वाहनों को रेलवे स्टेशन वाले मार्ग से गुजारा जा रहा है। इसके साथ ही, मानस भवन के पास भी आयोजन स्थल के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है और व्यस्थाएं बनाई गई हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट