”किसानों को न हो यूरिया की कमी, 20 बोरी यूरिया किसानों को दिया जाए”

Published on -
collector-order-to-give-20-bags-or-urea-

जबलपुर। यूरिया की किल्लत जबलपुर में लगातार जारी है। लिहाजा कलेक्टर छवि भारद्वाज यूरिया को लेकर खुद ही निगरानी रख रही है। जिले के तमाम केंद्रों में किसानों के लिए यूरिया रखी गई है और कोशिश की जा रही है कि हर किसानों को उनकी फसल के लिए पर्याप्त यूरिया मिल सके।हर किसान को यूरिया मिले उसको लेकर डीएम छवि भारद्वाज का कहना था कि पहली प्राथमिकता जिला प्रशासन की ये है कि हर किसान को यूरिया मिले जिसको लेकर उसकी भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था की जा सके इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा सोसायटी केंद्रों को यूरिया की उपलब्धता  करवा दी गई है। 

डीएम छवि भारद्वाज की माने जिले की पाटन, शहपुरा और मंझोली के इलाको को चिन्हित किया गया है जहाँ पर की यूरिया की बहुत ज्यादा मांग है और वहाँ पर यूरिया दी भी जा रही है। जिला प्रशासन ने 20 बोरी यूरिया प्रत्येक किसानों को देना सुनिश्चित किया है साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि हर किसान को यूरिया मिल सके।इधर किसान की माने तो उन्हें जो जिला प्रशासन से यूरिया मिल रही है वो पर्याप्त फसल के लिए नही है फिर भी काम चलाया जा रहा है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News