सोशल मीडिया में उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पद से हटाया

जबलपुर, संदीप कुमार। सोशल मीडिया कांग्रेस के जबलपुर जिला अध्यक्ष को हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया, सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता मानते हुए जबलपुर जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया है, साथ ही उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही करने की तैयारी में भी जुट गई है।दरअसल हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में कांग्रेस को 4 में से 3 सीटें हारनी पड़ी, इसको लेकर 2 नवंबर को जैसे ही रुझान आया वैसे ही सोशल मीडिया जबलपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ मंसूरी ने एक टिप्पणी करते हुए उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था अशरफ मंसूरी ने टिप्पणी की थी कि कार्यकर्ताओं के साथ बात और व्यवहार ठीक ना रखने के चलते ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है पोस्ट के वायरल होते ही कांग्रेस में हंगामा मच गया।

होशंगाबाद में ट्रिपल मर्डर, पति पत्नी और बच्चे की निर्मम हत्या, दिवाली की शाम की घटना

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी को जब वायरल मैसेज के विषय में जानकारी लगी तो उन्होंने इसकी जांच करवाई और उसके बाद जबलपुर जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया कांग्रेस के अशरफ मंसूरी को अनुशासनहीनता के चलते पद से हटा दिया है।
सोशल मीडिया में उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पद से हटाया


About Author
Avatar

Harpreet Kaur