जबलपुर दौरे पर आयुक्त पी नरहरि, अधिकारियों को दिए निर्देश

जबलपुर|  नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त पी नरहरि भी आज जबलपुर दौरे पर है। नरहरि आगा चौक स्थित नगर निगम के कचरा ट्रान्सफर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बल्देवबाग पहुंचे। यहां उन्होंने कचरे से खाद बनाने वाले निगम के जैविक अपशिष्ट खाद सयंत्र को देखा,और फिर उसके बाद करमेता इलाके में अमृत योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी और आईएसबीटी का अवलोकन किया, और निगम अफसरों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त पी नरहरि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को देश मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता में नंबर एक का जो तमगा लगातार मिला है, उसे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी कायम रखना है, साथ ही जबलपुर की रेंक को पहले से ऊपर उठाना विभाग का मुख्य मकसद है, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का आखिरी चरण चल रहा है, इसके जितना बेहतर काम हो सकता है वह काम करना है।उन्होंने कहा कि जो विकास के काम जबलपुर में चल रहे है, उनको तेजी से पूरा करना हमारा लक्ष्य है, वही साफ सफाई को लेकर बरती जा रही ढिलाई पर आयुक्त पी नरहरि का कहना था कि ये सभी की जिम्मेदारी होती है, चाहे विधायक हो, जनता या फिर दूसरे जनप्रतिनिधि, क्योंकि जब टीम वर्क के साथ काम होगा, तभी जबलपुर रैंकिंग में आगे बढ़ेगा, इसलिए टीम वर्क के साथ काम करने की जरूरत है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News