सैनिकों के फर्जी मतदान की जांच पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी ने की थी शिकायत

Complaint-of-fake-voting-of-soldiers

जबलपुर| जबलपुर में कैंट विधान सभा में सैनिको द्वारा फर्जी मतदान के मामले में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही जांच पूरी कर ली गई है| मामले की जांच के लिए जबलपुर आये मध्य प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त संदीप यादव सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कांग्रेस की शिकायत पर जांच में जुटे रहे| इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त संदीप यादव,जिला निर्वाचन अधिकारियो, आर्मी अधिकारियो समेत कांग्रेस के प्रतिनिधियो से मिले और उनके पक्ष को भी सुना और समझा| जिसके बाद दिन भर चली दस्तावेज़ो की स्क्रूटनी के बाद जांच रिपार्ट तैयार की गई है| जिसे संदीप यादव कल चुनाव आयोग को सौंपेंगे| 

मीडिया से बात करते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त संदीप यादव ने कहा कि वे रिपोर्ट के तथ्यो को सार्वजनिक नही कर सकते है..बहरहाल वो जिला निर्वाचन द्वारा अपनाई गई निर्वाचन प्रक्रिया और काम से संतुष्ट नज़र आए…हालाकि सूत्रो के मुताबिक सेना के जवानों के फर्जी मतदान मामले की शिकायत मे जिला निर्वाचन कार्यालय को क्लीन चिट मिल सकती है… गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा द्वारा सौपी गई शिकायत में कहा गया था…कि कैंट विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 143 से लेकर 180 तक हजारो की संख्या में सैनिकों ने वोटिंग की जिनका नाम मतदाता सूची में गलत ढंग से जोड़ा गया । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News