कम्प्यूटर बाबा ने सीएम शिवराज पर फिर लगाए संतों की उपेक्षा के आरोप

computer-baba-again-target-on-cm-shivraj

जबलपुर। संस्कारधानी पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों से शिवराज सरकार साधु संतो की उपेक्षा करती आ रही है। इन सालों में सबकी पंचायत हुई लेकिन शिवराज सिंह ने साधु संतों की पंचायत नहीं करवाई है।

ये कहना है शिवराज सरकार में मंत्री रहे संत कम्प्यूटर बाबा का। जबलपुर में आज पत्रकार वार्ता में कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश में लगातार गौ माता की हालत खराब हो रही है,साधु संतों की कुटिया तोड़ी जा रही है नर्मदा में उत्खनन लगातार जारी है इसलिए आगामी 23 नवंबर को भोपाल में नर्मदा सांसद बुलाई गई है जिसमे की देश भर से 10 से 15 हजार साधु संत आ रहे है।इस नर्मदा सांसद में ही फैसला होगा कि धर्मरूपी सरकार किसकी लानी है।कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि हमे शिवराज सिंह की सरकार ने मंत्री इसलिए बनाया की वो डर गए थे क्योंकि उनकी नर्मदा यात्रा घोटाला की पोल खुलने वाली थी इसलिए उन्होंने हमें मंत्री बनने का न्योता दिया साथ ही नर्मदा को पुनः जीवित करने का काम भी दिया पर बाद में देखा गया कि सरकार नर्मदा,साधु संत, गौ माता को लेकर गंभीर नही है लिहाजा देश भर के साधु संतों ने इसका विरोध किया इसलिए मैंने भी सबकी बात मानते हुए मंत्री पद को त्याग दिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News