Jabalpur News : जबलपुर के शहपुरा थाना अंतर्गत नटवरा बरगी नाम के एक गांव में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। स्थानीय विधायक संजय यादव ने घटना को लेकर जहां राज्य सरकार और जबलपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो वही मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव सौरव शर्मा के नेतृत्व में जबलपुर के रसल चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया।
शिवराज सरकार का पुतला फूंका
इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था बावजूद इसके कांग्रेसियों ने पुतला फूंका और चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो फिर आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य ने बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को बहुत ही शर्मनाक बताया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दिलाएं।
पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल
उन्होंने कहा कि बरगी विधानसभा में लगातार आदिवासी बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस है कि आरोपियों पर कार्यवाही ना करते हुए उल्टा पीड़ितों को ही समझाने का काम करती है। जिला पंचायत सदस्य मुन्नीबाई ने कहा कि शहपुरा पुलिस अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
ये है पूरी घटना
गौरतलब है कि जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर नटवरा बरगी नाम के एक गांव में 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। परिवार ने जो जानकारी दी उसके अनुसार घटना देर रात की है जब यह पूरा परिवार रात का भोजन करके अपने खेत में बने हुए घर पर सो रहा था उसी दौरान आधी रात के लगभग इन लोगों ने देखा तो 3 साल की उनकी बेटी बिस्तर पर नहीं थी परिवार के लोग डर गए और अपने आसपास के इलाके में बच्ची को खोजना शुरू किया काफी खोजबीन के बाद लगभग सुबह बच्ची घायल अवस्था में चलते हुए नजर आई।परिवार के लोगों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक अंकल उसे ले गए थे और उसके साथ उन्होंने बर्बरता की, परिवार के लोगों ने बच्ची से खूब पूछताछ की लेकिन अब तक यह पता नहीं लगा है कि यह दुष्कर्म किसने किया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट