जबलपुर, संदीप कुमार। छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है, दो दिन पहले खैरागढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के दौरे को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बड़ा हमला बोला था, कांग्रेस का कहना है कि 15 साल की रमन सरकार होने के बाद भी ना तो गंडई को तहसील बनाया गया न हीं खैरागढ़ को जिला बनाने की कोशिश की गई,जो कुछ किया वह कांग्रेस की सरकार ने किया।
कांग्रेस का तो यहां तक कहना है कि गंडई को तहसील बनाने के नाम पर लाठियां चलाई गई थी, वही खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर दिया गया लेटर फाड़ दिया गया था, इस बात पर आज जबलपुर में जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ते समय भी यही घोषणा की थी कि खैरागढ़ को जिला बनाया जाएगा, गंडई को तहसील बनाई जाएगी लेकिन 2018 के बाद सरकार बनने के बाद आज तक खैरागढ़ को जिला नहीं बनाया गया जबकि 4 साल बीत गए, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा ले रही है जिसे जनता कभी पूरा नहीं होने देगी।