चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा ले रही है कांग्रेस : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है, दो दिन पहले खैरागढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के दौरे को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बड़ा हमला बोला था, कांग्रेस का कहना है कि 15 साल की रमन सरकार होने के बाद भी ना तो गंडई को तहसील बनाया गया न हीं खैरागढ़ को जिला बनाने की कोशिश की गई,जो कुछ किया वह कांग्रेस की सरकार ने किया।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : 5000 से ज्यादा पदों पर निकली पुलिस की भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 30 अप्रैल से पहले करें आवेदन

कांग्रेस का तो यहां तक कहना है कि गंडई को तहसील बनाने के नाम पर लाठियां चलाई गई थी, वही खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर दिया गया लेटर फाड़ दिया गया था, इस बात पर आज जबलपुर में जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ते समय भी यही घोषणा की थी कि खैरागढ़ को जिला बनाया जाएगा, गंडई को तहसील बनाई जाएगी लेकिन 2018 के बाद सरकार बनने के बाद आज तक खैरागढ़ को जिला नहीं बनाया गया जबकि 4 साल बीत गए, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा ले रही है जिसे जनता कभी पूरा नहीं होने देगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News