Jabalpur News : अभिव्यक्ति की आजादी यानि बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर लोग सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर कई बार ऐसे टिप्पणी कर देते हैं कि वो खुद के लिए मुसीबत कड़ी कर लेते हैं, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री ने भी ऐसा ही किया, जब पार्टी ने उन्हें नोटिस थमाया तब उन्हें होश आया और फीट यू टर्न लेते हुए माफ़ी मांग ली
छावा फिल्म के बाद क्रूर शासक औरंगजेब का मुद्दा देश में तेजी से उछल रहा है, कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानते हैं सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताकर बहस को तेज कर दिया था, हालाँकि उन्होंने बाद में माफ़ी भी मांग ली थी लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुका था, अब मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री ने और बड़ा बवाल कर दिया

भगवान परशुराम की औरंगजेब से तुलना
जबलपुर महिला कांग्रेस की पूर्व नगर अध्यक्ष और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महामंत्री रेखा विनोद जैन ने बीते दिनों फेसबुक में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से कर दी। पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और लोगों का गुस्सा फूटने लगा तो उन्होंने आनन फानन में उसे डिलीट कर दिया, मामला पार्टी तक पहुंचा तो पार्टी जिला अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस थमा दिया।
नोटिस मिलते ही कांग्रेस नेत्री का यू टर्न
नोटिस मिलते ही रेखा विनोद जैन को समझ आ गया कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी, उन्होंने यू टर्न लेते हुए सबसे पहले पोस्ट डिलीट की और सोशल मीडिया पर ही अपनी पोस्ट के लिए माफ़ी भी मांग ली, रेखा विनोद जैन ने पार्टी से मिले नोटिस का जिला अध्यक्ष को लिखित में जवाब भी दिया।
मुझसे गलती से शेयर हो गई : रेखा विनोद जैन
सोमवार को रेखा विनोद जैन ने नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा को नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि उनसे यह पोस्ट गलती से शेयर हो गई थी जबकि वह पोस्ट को डिलीट करना चाह रही थी। रेखा जैन ने कहा कि मैं सनातन प्रेमी हूं और हमेशा से सनातन के कार्यक्रम में शामिल होती हूं, इसलिए मेरे इस तरह का पोस्ट करने का कोई भी उद्देश्य नहीं था।
महिला नेत्री ने कहा, मैं 25 साल से कांग्रेस की अनुशासित सिपाही
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि वह बीते 25 सालों से कांग्रेस पार्टी की अनुशासित सिपाही है, और सदैव सामाजिक में कार्य करती रहेगी। इधर रेखा विनोद जैन के माफीनामे पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि उन्होंने गलती से पोस्ट कर दी थी, जिसके लिए उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर माफी भी मांग ली है, लिहाजा अब इस मामला का पटाक्षेप हो गया है।
जिला अध्यक्ष ने प्रह्लाद पटेल मामले में BJP पर कसा तंज
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक सार्वजनिक मंच से लोगों को भीख मांगने वाला कहा था, जिसको लेकर आज तक उन्होंने माफी नहीं मांगी है। दोनों ही मामलों में यह समझ जा सकता है कि भाजपा और कांग्रेस में कितना अंतर है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट