ठेकेदार साहब की ठेकेदारी का गजब प्रमाण, वाहन हटाए बिना कर दिया सड़क निर्माण

जबलपुर, संदीप कुमार। आपने सड़क निर्माण (Road Construction)तो बहुत देखा होगा, कहीं सीधी, कहीं ऊँची नीची तो कहीं घुमावदार सड़कों पर चले होंगे, वाहन भी चलाये होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा सड़क निर्माण दिखा रहे हैं जो अब तक आपने ना तो देखा होगा और ना इसकी कल्पना की होगी , जी हाँ ये अनोखा सड़क निर्माण हुआ है एमपी के जबलपुर में, जिसको बनाने वाले ठेकेदार की चर्चा शहर से लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

जबलपुर (Jabalpur News) के दीवान आधार सिंह वार्ड में स्थित पेट्रोल पंप से लेकर प्राचीन कालीन लक्ष्मी मंदिर तक बनाई गई सड़क इन दिनों खासी सुर्खियों (Unique road construction in Jabalpur) में है। दीवान आधार सिंह वार्ड अंतर्गत आने वाले आधारताल तालाब से लेकर लक्ष्मी मंदिर तक सीमेंट कांक्रीट की सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने ऐसा कमाल कर दिया कि सड़क से वाहन को अलग करवाए बिना ही सड़क का निर्माण कर दिया गया और जितने क्षेत्र में सड़क पर वाहन खड़ा था, उतने क्षेत्र में सड़क को नहीं बनाया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....