कॉपीराइट एक्ट मामला : जबलपुर में तंबाकू व्यापारी के घर पर मारा छापा

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। कॉपीराइट एक्ट के मामले में दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने जबलपुर पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि यह छापामार कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर हुई है,जानकारी के मुताबिक हनुमानताल शुक्रवारी बजरिया स्थित विजय कुमार जैन के गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने छापामार कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े… नये साल का जश्न भले ही मनाए मगर 11 बजे से पहले वापस घर पहुँच जाए

दरअसल, हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी ने बताया कि केशरी शेर छाप तंबाकू के ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल करते हुए तंबाकू का विक्रय किया जा रहा था जिसकी शिकायत पर दिल्ली जिला अदालत में मामले की सुनवाई की गई और जिला न्यायालय से जारी आदेश के तहत दिल्ली से एक विशेष टीम जांच के लिए जबलपुर पहुंच गई है और उनके द्वारा व्यापारी विजय कुमार जैन के गोदाम में छापा मारकर ट्रेडमार्क उल्लंघन करने वाले प्रोडक्ट सीज किए हैं साथ ही जाँच के लिए सैंपल भी ले लिए हैं।

यह भी पढ़े… MP Board : 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए जरूरी खबर, मंडल ने जारी किया नंबर

आगे उन्होंने बताया कि केशरी शेर छाप तंबाकू ट्रेंड मार्क कंपनी के मालिक ने नई दिल्ली शाहदरा करकरा डोमा जिला न्यायालय में केस दर्ज करवाया था, जिसके आधार पर दिल्ली लोकल कमिश्नर के साथ 5 अधिवक्ताओं की टीम जबलपुर पहुँची और शुक्रवार बजारिया में विजय कुमार जैन के घर पर छापा मारा कार्रवाई की है, यह कार्रवाई ट्रेड मार्क कॉपीराइट एक्ट के तहत शेर छाप तम्बाकू का नाम उपयोग करने पर हुई है, बताया जा रहा है कि शेरछाप तंबाकू ट्रेंड मार्क कंपनी ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई थी कि जबलपुर के शुक्रबाजारी में उनकी कंपनी का ट्रेंड मार्क उपयोग करके तंबाकू बनाई जा रही है, पुलिस और दिल्ली की टीम ने विजय कुमार जैन के यहां छापा मारा तब भी तम्बाकू का काम किया जा रहा था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News