कोरोना अलर्ट : जबलपुर में मिले 11 कोरोना पाज़िटिव, हो जाइए सतर्क

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव 11 मरीजो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, सितंबर माह के बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आए है, हालांकि सिंतबर से लेकर दिसंबर दूसरे हफ्ते तक कोरोना संक्रमण के मरीज न के बराबर थे, या तो यह संख्या शून्य थी या फिर 1 या 2, लेकिन गुरुवार को जाते साल के आखरी दिनों में 11 लोगो के संक्रमित होने की खबर ने होश उड़ा दिए। राहत की बात यह है कि जबलपुर में ओमिक्रान का कोई भी मामला नही है जबकि जबलपुर आया विदेशी युवक कोरोना पॉजिटव निकला था। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने के बाद प्रशासन और सख्ती कर सकता है हालांकि केंद्र से मिले निर्देश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है लेकिन नए साल के स्वागत में लोगो की भीड़ सड़को पर नज़र आ सकती है ऐसे में अब पुलिस प्रशासन सख्ती बरतता नज़र आएगा, जबलपुर में फिलहाल 22 एक्टिव केस है।

यह भी पढ़े.. मध्य प्रदेश कैडर के IPS अफसरों के प्रमोशन को DPC की मंजूरी

साफ समझा जा सकता है कि जिले में खतरे की घंटी बज चुकी है और लोगो को अब कोई और मौका नही मिलने वाला है यानी अलर्ट होकर खुद का बचाव ही कोरोना से बचने का उपाय है। जबलपुर शहर की बात करे तो कोरोना की दूसरी लहर यानी डेल्टा वेरिएंट ने जमकर तबाही मचाई थी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए थे और काल के गाल में समा गए थे। अब एक बार फिर तीसरी लहर और नए वेरिएंट से बचने के लिए एहतियात बरतता जरूरी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur