कोरोना ने तोड़ दी थी फिल्म जगत की कमर, अब सब कुछ हो रहा है सामान्य

जबलपुर,संदीप कुमार। गर्व, विरासत, भूल भुलैया, ओह माय गॉड सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले गोविंद नामदेव ने कहा है कि कोरोना (corona) के दो साल सभी पर भारी थे, ऐसा लग रहा था जैसे कि सब कुछ खत्म हो गया है।फ़िल्म जगत को करोड़ो अरबो का नुकसान हुआ था। कोरोना ने फ़िल्म डायरेक्टर-प्रड्यूसर साहित कलाकारों की भी कमर तोड़ दी थी पर अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है।उन्होंने बताया कि हाल ही में आई उनकी फिल्म भूल भुलैया ने 150 करोड़ रु से अधिक की कमाई कर चुकी है। लॉक डाउन में जो भी नुकसान हुआ था उसकी अब धीरे-धीरे भरपाई भी हो रही है।

यह भी पढ़े…बाइक के शौकीन जान ले BMW ला रहा 310 RR बाइक, इतनी जबरदस्त कि देखते रह जाएंगे लोग


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”