जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना की तीसरी लहर का असर एक बार फिर न्यायिक संस्थानों पर दिखने लगा है। जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक बार फिर से भौतिक सुनवाई बंद हो गई है। आदेश के अनुसार आने वाले कुछ समय तक सभी केसों की सुनवाई होगी अब वर्चुअल मोड में होगी। बीते 2 साल के दौरान यह तीसरा मौका है जब हाईकोर्ट की भौतिक सुनवाई को बंद किया गया है।
यह भी पढ़े…MP School: राज्य शासन की तैयारी, 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ
बता दें, हाईकोर्ट व जिला अदालतों में कोरोना के चलते भौतिक सुनवाई 17 मार्च 2020 से बंद कर दी गई थी, जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की व्यवस्था की गई थी। कोरोना संक्रमण का प्रकोप कुछ कम हुआ तो हाईकोर्ट में सीमित रूप से भौतिक सुनवाई का प्रयोग शुरू किया गया, भौतिक के साथ-साथ ऑनलाइन फाइलिंग की व्यवस्था भी गई और हाईकोर्ट के मुख्य पीठ जबलपुर के साथ इंदौर व ग्वालियर खंडपीठ में पूरे 335 दिन बाद 15 फरवरी 2021 से भौतिक सुनवाई पुनः आरंभ की गई। इस बार की प्रणाली में कई तरह के बदलाव भी नजर आए। 11 माह तक हाईकोर्ट में भौतिक सुनवाई बंद रहने के बाद जैसे तैसे एक बार पुनः सुनवाई आरंभ हुई, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते महज 52 दिनों बाद ही 7 अप्रैल को भौतिक सुनवाई एक बार पुनः बंद करनी पड़ी।
यह भी पढ़े…कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार ने DA-DR में किया वृद्धि का ऐलान, इतनी बढ़ेगी सैलरी
पूरे 120 दिन बाद 9 अगस्त 2021 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के परिसर में पुरानी रौनक लौट आई और हाईकोर्ट की तीनों बैंचों में भौतिक सुनवाई शुरू हो गई। लेकिन सावधानी बरतते हुए इस दौरान केवल उन्हीं वकीलों को कोर्ट रूम के अंदर प्रवेश दिया गया जिनके मामलों में सुनवाई होनी थी। अगस्त माह से कोर्ट लगातार भौतिक सुनवाई करती रही लेकिन नए साल में 153 दिन बाद कोरोना के चलते एक बार फिर भौतिक सुनवाई बंद कर कोर्ट को वर्चुअल मोड में आना पड़ा।