अफ्रीकन देश से जबलपुर आई आर्मी अधिकारी की कोरोना जाँच रिपोर्ट आई, देखिए क्या है रिपोर्ट

जबलपुर, संदीप कुमार। अफ्रीकन देश बोत्सवाना से जबलपुर प्रशिक्षण पर आई आर्मी अधिकारी की कोरोना जाँच हेतु आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बोत्सवाना से आई अधिकारी को आर्मी कैम्पस में आने के दिन से   क्वारन्टीन किया हुआ था। अधिकारी को उनके ही देश से कोविड वैक्सीन भी लगी हुई थी और वे अपने देश से आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकरआई थीं, जिला अस्पताल के डॉ विभोर हजारी एवं डॉ प्रियंक दुबे की टीम ने सोमवार की दोपहर इस महिला आर्मी आफिसर का आरटीपीसीआर सेम्पल लिया था।

जबलपुर में बुजुर्ग किसान की वीभत्स हत्या, सिर धड़ से अलग कर ले गए आरोपी

सेम्पल परीक्षण हेतु आईसीएमआर लैब भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम को जिला अस्पताल को प्राप्त हुई, रिपोर्ट के नेगेटिव आने की खबर से सभी ने राहत की सांस ली है, हालांकि जब तक इस महिला अधिकारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी तब तक ना सिर्फ प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग सहित जबलपुर शहर के लोगों के लिए भी परेशानी पैदा हो गई थी, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर ने लोगों को और प्रशासनिक अमले को सुकून दे दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur