MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, छोटू चौबे गैंग का है सदस्य

Written by:Mp Breaking News
Published:
पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, छोटू चौबे गैंग का है सदस्य

जबलपुर|

जबलपुर सहित आसपास की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके अनिराज को आज विजय नगर थाना पुलिस ने पीएनटी कालोनी के एक मकान से गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से पुलिस को तीन पिस्टल ओर कई जिंदा कारतूस भी मिले है।आरोपी अनिराज पर जबलपुर पुलिस ने दस हजार रु का ईनाम भी घोषित किया था।अनिराज कुख्यात बदमाश छोटू चौबे गैंग का सक्रिय सदस्य है जिस पर हत्या के प्रयास,लूट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है।करीब छह माह पहले 

21.12.18 को  यश कुमार दुबे के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर अनिराज ने अपने साथी दुर्गेश विश्वकर्मा,साश्वत पाण्डे,शुभम यादव ओर यश पटेरिया के साथ मिलकर मारपीट कर रहे थे जिस पर से जब आयुष आर्या ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की नियत से आरोपियों ने यशकुमार दुबे पर चाकू से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाई गई थी, रिपोर्ट पर थाना विजयनगर मे अपराध क्र. 353/18 धारा 307,294,34 ताहि का अपराध दर्ज कर अनिराज के साथी दुर्गेश विश्वकर्मा ,साश्वत पाण्डे, शुभम यादव, यश पटेरिया को गिरफ्तार किया पर अनिराज लगातार फरार चल रहा था जिसको देखते हर एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रु का ईनाम घोषित किया था। छोटू उर्फ सूयश चौबे की गैंग का सक्रिय सदस्य अनिराज लगातार शहर में आतंक फैलाये हुये था। 

विजय नगर थाना पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पी.एन.टी कॉलोनी मे है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर फरार आरोपी अनिराज नायडू को घेराबंदी कर पकडा गया जो तलाशी लेने पर कमर मे एक लोडेड देशी पिस्टल मय तीन जिंदा कारतूस के रखे मिला  जिसे थाना लाकर सघन पूछताछ करने 1 देशी पिस्टल अपने घर में तथा 1 पिस्टल गोरखपुर क्षेत्र मे रहने वाली अपनी बहन के घर में छिपाकर रखना बताया। आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा आरोपी की बहन के घर में छिपाकर रखी 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस बरामद किए।गौरतलब है कि गैंगस्टर छोटू उर्फ सुयश चौबे को पूर्व मे पकडा गया था, जो वर्तमान मे एन.एस.ए में जेल में निरूद्ध है ने पूछताछ पर तीनों देशी पिस्टल एवं  कारतूस अनिराज नायडू के पास रखना बताया था तभी से अनिराज नायडू की तलाश की जा रही थी।