डॉक्टर दंपती से बच्चे को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगे 54 लाख रुपए, मामला दर्ज

पुलिस ने डॉक्टर शर्मा की शिकायत पर मुंबई निवासी सोनू बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Amit Sengar
Published on -
indore News

Jabalpur News : प्रदेश में दिनों-दिन ठगी की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे ही मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति आर एस शर्मा और उनकी पत्नी से 54 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बेटे को देहरादून मेडिकल कॉलेज में पीजी में प्रवेश दिलवाने के नाम पर रुपए ठग लिए। सीट नहीं मिलने पर आरोपी ने रकम भी नहीं लौटाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला डॉ. अर्चना शर्मा सोमवार को पति डॉक्टर आर एस शर्मा के साथ गोरखपुर थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि, उनके बेटे सिद्धार्थ शर्मा ने नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई कर लिया था। करीब एक वर्ष पहले पेसिफिक एजुकेशन मुंबई में रहने वाले सोनू बंसल ने उन्हें कॉल किया और बताया कि देहरादून मेडिकल कॉलेज में उनके बच्चे को वह सीट दिलवा सकते हैं।

आरोपी ने ऐसे हड़पे रुपए

डॉ. अर्चना शर्मा ने यह बात अपने पति को बताई। डॉ. शर्मा के पास बच्चे के एडमिशन कराने के लिए लगातार कॉल आता रहा। सोनू बंसल ने डॉ. दंपती को कहा कि, वह देश के किसी भी शहर के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करवाना हो तो वह तुरंत दिलवा सकते हैं। कॉलेजों की सूची डॉ. शर्मा को भेजी। जिसके बाद डॉ. शर्मा ने देहरादून मेडिकल कॉलेज में सीट दिलवाने की बात सोनू बंसल से कहीं। साथ ही उन्होंने 99 हजार रुपए बतौर फीस सोनू बंसल को दी। आगे सोनू बंसल ने डॉक्टर अर्चना शर्मा से कहा कि, जल्द ही आपके बेटे का देहरादून मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए कॉलेज की फीस भी जमा करनी होगी। 8 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक डॉक्टर शर्मा से सोनू बंसल ने कॉलेज की फीस की नाम पर 48 लाख रुपए ठग लिए। इसके अलावा विवेक कुमार के खाते में भी सोनू ने 6 लाख रुपए ऑनलाइन अकाउंट में ट्रांसफर करवाएं।

आरोपी ने पैसा लौटाने व प्रवेश दिलाने से किया मना

जब देहरादून मेडिकल कॉलेज में उनके बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ तो उन्होंने सोनू बंसल से संपर्क लिया तो उसने नेशनल मेडिकल काउंसिल से अप्रूवल की बात कह कर कॉल काट दिया। आरोपी सोनू बंसल इतना शातिर था कि जब भी डॉ. अर्चना शर्मा उसे संपर्क करती तो वह किसी ने किसी को देहरादून मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बताकर उनसे बात करवा दिया करता था। डॉ. अर्चना शर्मा और डॉ. आर एस शर्मा जब कभी भी सोनू बंसल को कॉल करते तो वह फ़ोन को रिसीव नहीं या फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया करता था। 27 अप्रैल 2024 को अंतिम बार कॉल करके सोनू बंसल ने डॉ. शर्मा से यह कहते हुए फोन बंद कर दिया कि वह रुपए नहीं दे सकते हैं, और ना ही उन्हें प्रवेश मिलेगा इतना कहने के बाद सोनू ने अपना फोन बंद कर लिया, जो कि आज भी चालू नहीं हैं।

पुलिस जाँच में जुटी

डॉ. आर एस शर्मा और उनकी पत्नी डॉक्टर अर्चना शर्मा ने गोरखपुर थाने में लिखित में सोनू बंसल और विवेक कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने डॉक्टर शर्मा की शिकायत पर मुंबई निवासी सोनू बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News