MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज की डीन बनी डॉ नीता गुईन

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज की डीन बनी डॉ नीता गुईन

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल चिकित्सक महाविद्यालय जबलपुर को नया डीन मिल गया है। मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. गीता गुईन को अधिष्ठाता पद का प्रभार सौंपा है। डॉ नीता गुईन लंबे समय से नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज में ही विशेषज्ञ रही है।

यह भी पढ़ें… MPPSC : प्रारंभिक परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, उम्मीदवारों के लिए जानना जरूरी

वही इससे पहले नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर नवीन सक्सेना को डीन का प्रभार दिया गया था। गौरतलब है कि हमेशा चर्चा में रहने वाला नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल चिकित्सा  महाविद्यालय में लगातार डीन के पद को लेकर खीचतान मची रहती है। फिलहाल नये डीन के नाम की घोषणा का आदेश जारी कर दिया गया है।