अब बच नहीं पाएंगे शराबी चालक, पुलिस के पास आये आधुनिक ब्रीथ एनालाइजर

 जबलपुर| जबलपुर में अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही है क्योंकि अब जबलपुर पुलिस अत्याधुनिक तकनीक की ब्रीथ इंक़ेलाइजर से लेश हो गई है। जबलपुर पुलिस को मुख्यालय से अत्याधुनिक पहली खेप में पचास ब्रीथ इंक़ेलाइजर मिले है जिसको लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में आज ट्रैफिक एएसपी अमृत मीना ने जिले के पचास थानों से आए आरक्षको को ब्रीथ इंक़ेलाइजर की ट्रेनिंग दी।

ट्रैनिंग के दौरान ब्रीथ इंक़ेलाइजर के विषय मे बताया गया कि किस तरह से शराब पीकर वाहन चालने वालो को इस मशीन से चेक करना है।इस मशीन की खास बात ये है कि अगर शराब पीकर वाहन चलाने वाला इस मशीन में धीरे से भी फूंक मारता है तो वो पकड़ में आ जायेगा कि उसने शराब पी है या नही।वाहन चालक शराब के नशे में पुलिस के द्वारा रोका जाता है तो और चेकिंग के दौरान वो पकड़ा गया और ब्रीथ इंक़ेलाइजर में फूंक के दौरान 30%से ज्यादा एल्कोहल की मात्रा निकलती है तो उस पर बड़ा जुर्माना लगेगा।माना जा रहा है कि शराबी को पकड़ने वाली इस अत्याधुनिक मशीन के आ जाने से अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही।आज ट्रेनिंग में ब्रीथ इंक़ेलाइजर मशीन को किस तरह से ऑपरेट करना है ये सीखाया गया और अब जल्द ही जिले के हर थानों में वाहन चेकिंग के समय यह मशीन पुलिस के पास आपको देखने मिलेगी


About Author
Avatar

Mp Breaking News