Wed, Dec 31, 2025

शक के चलते देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट ….

Written by:Harpreet Kaur
Published:
शक के चलते देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट ….

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के बकरा मंडी में रहने वाले एक युवक ने अपनी भाभी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योकि वह फोन पर बात कर रही थी,आरोपी देवर को शक था की उसकी भाभी किसी लड़के से फोन पर बात कर रही है, आरोपी देवर राजा अपनी भाभी की हत्या करने के बाद स्वयं ही पुलिस थाने चला गया और अपना गुनाह कबूल भी कर लिया।

जब खुला लक्जरी कार का शीशा, सामने आया राज..

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम चार बजे राजा चक्रवर्ती काम से लौट कर घर आता है तो देखता है कि उसकी भाभी किसी से फोन पर हंस-हंस कर बात कर रही है, राजा अपनी भाभी रोशनी से पूछता है कि तुम फोन पर किस से  बात कर रही हो जिस पर से भाभी रोशनी का कहना था कि तुमको इस से क्या, इतना सुनते ही राजा को गुस्सा आ जाता है और वह घर पर रखे हँसिये से गले पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार देता है, इस घटना में रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि आरोपी राजा और उसका बड़ा भाई प्रदीप साथ मे रहते थे, प्रदीप जहाँ मिट्टी के घड़े बनाने का काम करता था तो वही राजा चक्रवर्ती मोटर गैरिज में काम किया करता था, फिलहाल हनुमानताल थाना पुलिस ने आरोपी राजा के हत्या करने के एकरार नामा को लेकर जाँच शुरू कर दी है।