मध्यप्रदेश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट बनेगा डुमना हवाई अड्डा

संदीप कुमार/जबलपुर। आने वाले दिनों में जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट होगा इसके लिए किये जा रहे विकास के कार्यों में तेजी लायी जा रही है। शुक्रवार को जबलपुर में एयरपोर्ट एड्वायासरी कमेटी के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी जहां सांसद राकेश सिंह अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। यहां एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिकीकरण की जानकारी दी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जबलपुर सांसद राकेश सिंह को अधिकारियों ने बताया की जबलपुर एयरपोर्ट में नया एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल टावर बनाया जा रहा है जिसमें अत्याधुनिक सिस्टम लगाए जायेंगे। इसके साथ ही नया टर्मिनल और रनवे की लम्बाई बढ़ा दी गयी है जिससे बड़े प्लेन आसानी से उतर सकेंगे और बड़ी एयरलाइन्स अपनी सेवायें दे सकेंगी। जबलपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए 422 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं और अब इसके आधुनिकरण का काम जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राकेश सिंह ने बताया की नया एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News