Jabalpur : करंट लगने से हुई थी हाथी की मौत, जंगली सूअर मारने बिछाए थे तार

Road Accident In Dewas

जबलपुर, संदीप कुमार। उड़ीसा (Orissa) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) होते हुए जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे दो हाथियों में एक की मौत हो गई। हाथी (Elephant) की मौत करंट से होना बताया जा रहा है। मामले में वन विभाग (Forest Department) की टीम ने अभी दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जंगली सुअर का शिकार करने के लिए खेत में बिजली के तार बिछाए थे। करंट से जंगली सुअर तो नहीं मरे अलबत्ता गजराज जरूर फंस कर मौत के गाल में समा गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

सूंड में लगे करंट के चलते वह मुंह के बल गिरा
जानकारी के मुताबिक हाथी की करंट से हुई मौत मामले में टीम ने रात मेें ही डुंगरिया मोहास निवासी पंचम आदिवासी और मुकेश पटेल को गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिजली के तार बिछाए थे। उन्हें नहीं पता था कि इसमें गजराज फंस जाएंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)