Tue, Dec 30, 2025

15 हजार की रिश्वत लेते BRC को EOW ने रंगे हाथों पकड़ा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
15 हजार की रिश्वत लेते BRC को EOW ने रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के अटल अंजुमन स्कूल में शुक्रवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब निरीक्षण करने आए शिक्षा विभाग के बीआरसी हरिओम पाठक को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण  टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही हरिओम पाठक रिश्वत के रुपए फेंककर भाग निकला। जिसे समझाइश देकर रोका गया और फिर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े.. जबलपुर : यात्रियों के लिए बड़ी खबर, मदन महल स्टेशन पर 08 ट्रेनों का नही होगा ठहराव

जबलपुर से पहुंची  ईओडब्ल्यू की टीम के सदस्य डीएसपी मंजीतसिंह ने बताया कि कंदेेली जिला नरसिंहपुर में अटल अंजुमन स्कूल की नवीन मान्यता के लिए मोहम्मद हुसैन पठान ने बीआरसी कार्यालय में आवेदन दिया, जिसपर बीआरसी हरिओम पाठक ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, जिसपर आवेदक हरिओम शर्मा ने ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से शिकायत की, इसके बाद आवेदन मोहम्मद हुसैन ने बीआरसी हरिओम पाठक से संपर्क किया और हरिओम पाठक निरीक्षण करने के बहाने कंदेली स्थित अटल अंजुमन स्कूल पहुंच गए, जहां पर मोहम्मद हुसैन ने बीआरसी हरिओम पाठक को रिश्वत के 15 हजार रुपए दिए तभी ईओडब्ल्यू टीम ने दबिश देकर बीआरसी हरिओम पाठक को रंगे हाथ पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही बीआरसी हरिओम पाठक ने रिश्वत की राशि फेंकी और दौड़ लगा दी, जिससे हड़कम्प मच गया, बीआरसी हरिओम पाठक को किसी तरह पकड़कर समझाइश देकर बिठाया गया, इसके बाद भी वह विवाद करने पर उतारु रहा, बताया गया है कि बीआरसी हरिओम पाठक रिश्वत की पहली किश्त के रुप में दस हजार रुपए पहले ले चुका था, इसके बाद 15 हजार रुपए के लिए आवेदक मोहम्मद हुसैन पर लगातार दबाव बना रहा था।