एक्सपायरी डेट के सामान को अवैध रूप से बेचने के धंधे का पर्दाफाश,2 गिरफ्तार

जबलपुर/संदीप

जबलपुर में एक्सपायरी हुये सामान पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में बेचने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना माढ़ोताल को मुखबिर से सूचना मिली कि कसोधन नगर ग्रीन सिटी मे नामदेव के मकान मे कुछ लोग एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट मे अवैध रुप से डिजिटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार मे सामान बेचकर अवैध रूप से लाभ कमा रहे है। सूचना प्राप्त होने पर  थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा के साथ एसडीएम ऋषभ पांडे ने मौके पर दबिश दी। मुखबिर द्वारा बतायी गयी बिल्डिंग में अंदर से ताला लगा हुआ था, लेकिन बाहर कुछ लोगो के अंदर काम करने की आहट आ रही थी, आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया गया। मकान के अंदर पुलिस को दो लडके मिले। मौके पर पहुँची पुलिस को बिल्डिंग में दो लड़के मिले जिनका नाम पता पूछने पर अपने  नाम आशू उर्फ बिट्टू ठाकुर पिता प्रकाश ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी पंजाब बैंक कालोनी तथा हिमांशु सोनी पिता द्वारिका सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी चुंगीनाका आईटीआई माढोताल बताया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News