सरकारी अस्पताल में इलाज करता मिला फर्जी डॉक्टर, पुलिस को सौंपा

जबलपुर, संदीप कुमार। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Hospital) के स्टाफ ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहा था लेकिन डॉक्टर नहीं था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन बन नहीं पाया, अब वो नकली डॉक्टर(Fake Doctor) बनकर अच्छे इलाज के नाम पर लोगों को लूटता है।  अस्पताल स्टाफ ने नकली डॉक्टर को पुलिस को सौंप दिया है।

जबलपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आज एक 23 वर्षीय युवक नकली डॉक्टर बन कर मरीजों का इलाज करते हुए दबोचा गया है, सुरक्षा गार्डों के हत्थे चढ़ा युवक 10वीं पास है जो खुद को डॉक्टर बता रहा था, लेकिन जब उससे डिग्री मांगी गई तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....