Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

जबलपुर में फिर नकली घी के कारोबार का पर्दाफाश, ब्रांडेड कंपनियों के नाम से गोरखधंधा

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर इन दिनों नकली घी बनाने का गढ़ बन गया है। कभी माढ़ोताल कभी कोतवाली तो कभी रांझी में पुलिस नकली घी बनाने वालों को गिरफ्तार कर रही है। पर ये गोरखधंधा खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। इस बार माढ़ोताल थाना पुलिस ने ब्राण्ड कंपनियों के नाम से नकली घी बनाने वालों का खुलासा किया है।

पुलिस ने मारा छापा, नकली तेल बरामद
मुखबिर की सूचना पर माढ़ोताल थाना पुलिस ने अनुश्री कालेज के पास स्थित कालोनी में छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में घी बनाने के लिए एक्सपायरी तेल और ऐथनसे बरामद किया। हालांकि पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही आरोपी विजय कुकरेजा भागने में जरूर सफल हो गया। माढ़ोताल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अनुश्री कालेज के पास विजय कुकरेजा ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर मिलावटी घी बनाया करता था और फिर उसे जबलपुर सहित अन्य जिलों में सप्लाई किया करता था।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।