फैशन डिजाइनर ने किया SUICIDE, नौकरी न मिलने से थी परेशान

युवती फैशन डिजाइन का कोर्स करने के बाद काफ़ी समय से जॉब तलाश कर रहीं थी, पर उसे नौकरी नही मिल रही थी।

JABALPUR NEWS : जबलपुर के कालीमठ में रहने वाली 25 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवती ने फैशन डिजाइन का कोर्स किया था, लेकिन उसे जॉब नही मिल रहीं थी। युवती के पिता पीएचई विभाग से रिटायर्ड थे , हालांकि परिवार युवती को सपोर्ट भी करता था बावजूद इसके युवती ने आत्मघाती कदम उठाया और रविवार की दोपहर घर पर चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस पता लगाने में जुटी कारण 

मदनमहल थाना प्रभारी के मुताबिक कालीमठ में आज सूचना मिली की कालीमठ में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौके पर पहुंचकर देखा तो युवती फांसी और लटकी हुई थी। पुलिस ने युवती को फंदे से उतारकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज जांच शुरू कर दी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती फैशन डिजाइन का कोर्स करने के बाद काफ़ी समय से जॉब तलाश कर रहीं थी, पर उसे नौकरी नही मिल रही थी। फिलहाल पुलिस मौत के अन्य पह्लूओ से भी जांच में जुटी हुई है।

जबलपुर संदीप कुमार की रिपोर्ट