जबलपुर में बेखौफ बदमाशों का खूनी खेल, रेलवे स्टेशन पर यात्री को मारा चाकू, हालत नाजुक

बदमाशों ने यात्री को चाकू मारकर उसका बैग भी छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Amit Sengar
Published on -

Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बीती रात एक यात्री को दो बदमाशों ने न सिर्फ चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बल्कि उसका बैग भी छीनकर मौके से फरार हो गए। यह पूरा घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

बता दें कि घायल युवक झारखंड का रहने वाला है जो कि आयुध निर्माणी जबलपुर में काम करता है। युवक का नाम सुजीत रविदास पिता मनोहर रविदास बताया जा रहा है। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 29 वर्षीय सुजीत कुमार झारखंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया था लेकिन उसकी ट्रेन लेट हो गई जिसके चलते वह पैदल पुल के पास टहल रहा था। इसी दौरान दो युवक उसके पास पहुंचे और पहले तो उन्होंने इसका बैग छीना और जब सुजीत ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ उस पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से बहुत ही आसानी से पैदल टहलते हुए निकल गए।

घटना सीसीटीवी में कैद

जीआरपी पुलिस को जब इस पूरे मामले की जानकारी लगी तो मौके पर टीम पहुंची और गंभीर रूप से घायल सुजीत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। सुजीत को बदमाशों ने सीने और पसली में चाकू मारी, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें की देखा जा सकता है कि दो बदमाश पहले तो सुजीत के पास पहुंचे और फिर उससे विवाद करने के बाद चाकूमार कर वहां से निकल गए।

हालत नाजुक

घटना को लेकर जीआरपी पुलिस का कहना है कि घायल सुजीत की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News