कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सरबजीत सिंह मोखा के खिलाफ दर्ज की एफ.आई.आर, जानें क्या है मामला

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर सिटी हॉस्पिटल (Jabalpur City Hospital) के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा के अलावा हॉस्पिटल की मैनेजर सोनिया खत्री, सीईओ अभिषेक चक्रवर्ती और डॉक्टर प्रदीप पटेल पर भी ये एफआईआर दर्ज की गई है। जबलपुर जिला अदालत ने महेन्द्र श्रीवास के परिवाद पर ओमती थाना पुलिस को मोखा सहित सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

जबलपुर में कोरोना आपदा के दौरान मरीजों को नकली रैमडेसविर इंजेक्शन लगाने के आरोपी सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा पर आज एक और एफआईआर दर्ज की गई है। जबलपुर जिला अदालत के निर्देश पर ओमती थाना पुलिस ने मोखा और उसके साथियों पर गैर इरादतन हत्या और धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”