MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मेडिकल कालेज में लगी आग, मचा हड़कंप

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मेडिकल कालेज में लगी आग, मचा हड़कंप

Jabalpur- Fire in Medical College : जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 14 में अचानक ही आग लग गई। आग लगने से मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वार्ड में आग की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा सहित सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया।

शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि अचानक ही हुई शॉर्ट सर्किट के चलते मेडिकल कॉलेज के सर्जरी वार्ड में आग लग गई थी। अच्छी बात यह है कि इस पूरी घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा का कहना है कि शार्ट सर्किट के चलते लगी आग से धुआं उठा था। आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है। वही अभी यह भी देखा जा रहा है कि अचानक से आखिर कैसे शॉर्ट सर्किट हुआ। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 14 जो कि सर्जरी वार्ड है, उसमें करीब 25 मरीज भर्ती थे। फिलहाल आग लगने की जांच की जा रही है।

जबलपुर में संदीप कुमार की रिपोर्ट