JABALPUR NEWS : रक्षा बंधन पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साढ़े चार सौ रुपए में गैस सिलेंडर देनें की घोषणा पर सियासत गरमा गई है। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने सीएम की घोषणा पर तंज कसा है। जबलपुर में मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक तरूण भनोत ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह की ये घोषणा कुछ समझ में नही आई है। कल सावन खत्म हो रहा है, और सावन में साढ़े चार सौ रुपए का देने का क्या औचित्य है, यह समझ में नहीं आ रहा है।
कांग्रेस विधायक के दावे
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि लगता है सीएम शिवराज सिंह सोचकर कुछ और आए थे और बोलकर कुछ और चले गए। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम पांच सौ रुपए में साल भर रसोई गैस सिलेंडर देंगे। बता दे कि मप्र में इस साल विधानसभा चुनाव होना हैं। भाजपा सरकार चुनावी साल में घोषणाओं की झड़ी करने में लगी हुई है। लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई, इसके अलावा अन्य योजनाओं में भी राशि बढाई जा रही है। इसके साथ ही नए जिले, नई तहसील, धार्मिक स्थलों पर लोक, प्रदेश के डॉक्टर्स की भी बरसों पुरानी मांग स्वीकार कर ली है। वही दूसरी और चुनावी साल में कांग्रेस भी सस्ती गैस सिलेंडर, सस्ती बिजली सहित बहुत सी ऐसी योजनायें का वादा किया है जो कि शिवराज सरकार को चुनौती दे रहा है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट