पूर्व सैनिकों के संगठन ने दिया मौन धरन, हैदराबाद घटना के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Avatar
Published on -

जबलपुर। हैदराबाद में हुई जघन्य वारदात के बाद एक बार फिर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। देशभर में जहां धरना आंदोलन कर दोषियों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग की जा रही है, वहीं जबलपुर में भी सामाजिक संगठन ऐसी घटनाओं को रोकने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। ’’ सरहद से समाज की ओर’’ नामक संगठन ने सिविल लाइन स्थित इलाहाबाद बैंक चैराहे पर मौन धरना दिया, पूर्व सैनिकों के इस संगठन के साथ युवा वर्ग भी आगे आया और मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश जाहिर किया। संगठन का कहना है कि यदि सरकारें ऐसी वारदातों को नहीं रोक पा रही हैं तो जनता को खुद ही आगे आकर ऐसे अपराधियों को सबक सिखाना होगा और हैवानियत की हदें पार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना पड़ेगी। बहरहाल संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार 10 दिन में अपराधियांे को सख्त सजा देने का कानून नहीं बनाती है तो अबकी बार सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News